कहने को तो हम इकीसवीं सदी में है मगर आज भी महिलाओ को पुरषो के बराबर अधिकार नहीं मिल पाये और ये सिर्फ हमारे देश में ही नहीं अपितु संसार के अन्य देशो में भी है | मै इस बात से इंकार नहीं करता की महिलाओ की इस्थति और समाज में भागीदारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है मगर ये तब तक उचित समानता में नहीं आएगी जबतक की हम अपनी सोच नहीं बदलेंगे , महिलाओ का सम्मान करना नहीं सीखेंगे | विवाह किसी की भी ज़िंदगी का एक बहुत ही यादगार अवसर होता है मगर विवाह के पश्चात जब एक महिला अपने पिता का घर छोड़ कर आपने पति के घर जाती है वो एक वाकई में साहसिक कार्य है , अजनबियों के बीच जाकर रहना उनके सुख दुःख के बारे में सोचना और इनसब में कई बार उसकी अपनी निजी ज़िंदगी मनो खत्म सी हो जाती है
Labels:
ENTERTAINMENT
,
Offbeat
,
TRENDING










No Comment to " 10 बदलाओ जो अक्सर भारतीय महिलाओ में शादी के बाद देखे जाते हैं "