भारत में शायद ही ऐसा कोई हो जो छोटे परदे की मशुर डायरेक्टर एकता कपूर को न जनता हो , दशको से एकता कपूर के नाटको ने हमारा मनरंजन किया है साथ के साथ कुछ ऐसी बाते उजागर की है जिनपे विस्वास करना असंभव सा है और जब आप ऐसे धारावाहिक देखते है तो बस दिल से एक ही बात निकलती है ऐसा सिर्फ एकता कपूर के नाटको में ही होसकता है ऐसी की १० रोचक बातो पे आज हम प्रकाश डालेंगे
#1 अमृतवा सत्य है
श्रीमद भगवद गीता के श्लोक को झुठलाते हुए वो अपने धारावाहिको के ज़रिये हमे विस्वास दिलाती है की सर्वदा ही मनुस्य शरीर नस्वर नहीं है आप उनके साथ हो तो अपने परिवार में ४-५ पीडिया जीवित एव हष्ट-पुष्ट देख सकते हैं
#2 आप कभी भी कही भी कितनी भी बार अपना विवाह करसकते है वो भी बिना किसी क़ानूनी झंझट के
आपकी पत्नी कही नज़र नहीं आ रही है ?
वो अपनी तीसरी शादी की खरीदारी में मशरूफ है इनसे मिले ये है मेरी होने वाली नै पत्नी
#3 जीवन बहुत जटिल है और सामान्य जीवन मात्र एक कल्पना है
जिससे शादी होगी उससे कभी प्यार नहीं होगा , जिससे प्यार होगा उससे शादी नहीं होगी क्यूंकि वो जिससे प्यार करती थी वो उसे प्यार करता था जिससे उसने शादी की
#4 आप कभी बूढ़े नहीं होसकते चाहे आपके परपौत्र भी क्यों न हो
50 की उम्र में भी आपकी लिपिस्टिक , गज़रा , बनारसी साड़ी और चेहरे का तेज़ बिलकुल एक नव विवाहिता सा ही होगा, जो धारावाहिक का नियमित दर्शक न हो उसस्के लिए तो ये अनुमान लगाना असंभव सा होता है की कौन सास कौन बहु और कौन बेटी है
#5 अछा खासा बड़ा घर और इतने सरे सोने के महगे अभुसड़ो के बाद भी इतने गरीब ?
इस हिसाब से तो मध्यवर्गी भी गरीबी रेखा से निचे ही है
#6 अगर आपके किसी रिस्तेदार की मृत्यु हो गई है तो तनिक भी शोक न करे एक न एक दिन वो आपको अवस्य जीवित मिलजाएँगे
ज़रूर दुर्घटना के बाद आप ऐसे गाओ में पहुंच जाएंगे जहा आयुर्वेदिक पद्यति से आपके शरीर में दोबारा प्राण फूक दिए जाएंगे
#7 अगर आप विवाहित स्त्री है तो आपका परम लछ्य आदर्श बहु की कसौटी पे खरा उतारना होना चाहिए
सुबह 5:00 AM में उठकर स्नान उपरांत पूजा कर परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग व्यंजन तैयार करना , पुरे घर की साफ सफाई करना , बच्चो को समय पे स्कूल के लिए तैयार करने के साथ ही आप भी बिलकुल तरोताज़ा नज़र आणि चाहिए
#8 अगर आपकी कोई छोटी बहन है तो ये सम्भावना बहुत अधिक है की वो भी उसी से प्यार करे जिससे आप प्यार करती हों
भारत में लड़को का अकाल है हाहाहा .....
#9 अवसर कोई भी हो आपको बखूबी रोना आना चाहिए ..
दुःख , सुख और क्रोध जैसी अलग-अलग मुद्रा में एक सी अभिव्यक्ति पलकों में आंसू
#10 आपको आमिर से गरीब और गरीब से आमिर बनने के लिए सिर्फ एक रत काफी है
कलतक जिस फैक्ट्री में आप मज़दूर थे मुमकिन है कल आप उसी फैक्ट्री के मालिक बन जाये
अनुज द्विवेदी
अनुज द्विवेदी ई गोला का वो विचित्र प्राणी है जो अंग्रेजी भासा के वर्चस्व वाले अंतर्जाल में भी अपनी ही मौज में अपनी मात्र भाषा में ही बतियाता है . का समझे ?
No Comment to " 10 ऐसी रोचक बाते जो आपको एकता कपूर के धारावाहिक ही सीखा सकते है "