17 हास्यपद घटनाये जो हम भारतीयों को गुस्सा दिलाती हैं

By Unknown → शनिवार, 16 मई 2015
हम भारतीयों को गुस्सा ज़रा जल्दी ही आजाता है वो भी बेफजुल और छोटी-छोटी बातो पे बिलकुल फिल्म कलाकार नाना पाटेकर की तरह :p  प्रस्तुस्त है १७ ऐसे हास्प्रद घटनाये जो हमे Angry young man (bchhan) बना देती है :D

#1 लिफ्ट का अधिक समाये लेना


हमारी इच्छा यही रहती है की बटन दबाते ही लिफ्ट खुलजाये

#2 उलटे चप्पल या जूते देखते ही


अगर आपने ध्यान नहीं दिया और आपके चप्पल उलटे पड़े दिख गए तो आप अपने बड़ो की डाट खाने से बिलकुल भी बच नहीं सकते

#3 आप पहले से किसी बस  या ट्रैन की सीट में बैठे हो और कोई आपको ज़रा सा खिसकने के लिए बोलदे


कई बार तो ऐसे आग्रहों को हम सुन कर भी अनसुना करने की कोशिश करते है और ये दिखने लगते है की हम उसकी बात पे ध्यान ही नहीं दे रहे हैं

#4 दुकान वालो छूटता पैसे की जगह जब टॉफ़ी देदे


#5 आपके बेटा या बेटी के अंक पडोसी के बचे से काम हो


#6 कभी गलती से भी किताब पे पैर लग जाये


या कभी आप गलती से किसी लेटे हुए इंसान को लाँघ जाये

#7 हमारी टीम जब कोई क्रिकेट मैच हार जाये


अगर मैच भारत और पाकिस्तान का हो तो कहने ही क्या

#8 ऑटो रिक्शा खली खड़ा हो और ऑटो वाला जाने से मन करदे 


किस्मत को कोसते है की जब ज़रुरत नहीं होती तो बुला-बुला के पूछते है और जब जाना है तो कोई जाने को तैयार नहीं

#9 आप कार चला रहे हो और कोई स्कूटर या बाइक वाला आपको ओवरटेक करदे


#10 कोई विदेशी भारतीय खाने की बुराई करे


बन्दर क्या जाने अदरख का स्वाद

#11 इंटरनेट कनेक्टिविटी


महंगा इंटरनेट प्लान लिया हो और कही दूर दराज़ के इलाके में कनेक्टिविटी सही न हो

#12  ठेलेवाला मोल-भाव को बिलकुल राज़ी ना हो



फिक्स्ड प्राइस शॉप है क्या भैया ?

#13 सब्ज़ी वाला सब्ज़ी के साथ धनिया , मिर्च फ्री में ना दे


भैया इतनी सब्ज़ी ली है धनिया तो डालदो

#14 जब आपके रिस्तेदार आपको खड़ा करके सवालो की बौछार करदे



#15 दुकान / टेक्सी / बस वाला आपसे कहे की 500 का छुट्टा नहीं है


बोहनी का टाइम है छुट्टा नहीं है

#16 किसी मूवी में स्टोरी से ज्यादा गाने होना 





#17 बैठे - बैठे पैर हिलाना


परिवार के बड़े इसे अपसगुन मानते है
अनुज द्विवेदी

अनुज द्विवेदी ई गोला का वो विचित्र प्राणी है जो अंग्रेजी भासा के वर्चस्व वाले अंतर्जाल में भी अपनी ही मौज में अपनी मात्र भाषा में ही बतियाता है . का समझे ?

No Comment to " 17 हास्यपद घटनाये जो हम भारतीयों को गुस्सा दिलाती हैं "