2 मिनट में बन जाने वाली मैगी नूडल्स सालों से बच्चों और अकेले रहने वालों का पसंदीदा फास्ट फूड है. लेकिन इस फास्ट फूड को लेकर अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, मैगी में घातक कैमिकल होते हैं, जिसके चलते सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से मैगी के सैंपल लिए गए थे. जांच पर पाया गया कि इसमें भारी मात्रा में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) और लेड है. लेड की मात्रा 17 पार्ट्स प्रति मिलियन है, जबकि इसकी अनुमति महज 0.01 पीपीएम की है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लखनऊ फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) को लिखा है कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सोचिए अगर मैगी नूडल्स को बैन कर दिया गया तो क्या होगा, नहीं पता चलिए हम आपको बताते हैं.
मैगी से सब करते हैं प्यार, लेकिन अगर ये बैन हो गयी तो हम क्या करेंगे यार?
By
Unknown
→
बुधवार, 20 मई 2015
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
No Comment to " मैगी से सब करते हैं प्यार, लेकिन अगर ये बैन हो गयी तो हम क्या करेंगे यार? "