2 मिनट में बन जाने वाली मैगी नूडल्स सालों से बच्चों और अकेले रहने वालों का पसंदीदा फास्ट फूड है. लेकिन इस फास्ट फूड को लेकर अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, मैगी में घातक कैमिकल होते हैं, जिसके चलते सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से मैगी के सैंपल लिए गए थे. जांच पर पाया गया कि इसमें भारी मात्रा में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) और लेड है. लेड की मात्रा 17 पार्ट्स प्रति मिलियन है, जबकि इसकी अनुमति महज 0.01 पीपीएम की है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लखनऊ फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) को लिखा है कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सोचिए अगर मैगी नूडल्स को बैन कर दिया गया तो क्या होगा, नहीं पता चलिए हम आपको बताते हैं.

1. भूख लगने पर मम्मी बच्चों को फटाफट मैगी नूडल्स बना कर दे देती थी लेकिन इसके बैन होने पर वो बच्चों को कैसे बहलाएंगी?

2. जो लोग ठेलों पर मैगी नूडल्स बेचते हैं उन्हें तो अपने ठेले पर कुछ और ही बेचना पड़ेगा.

3. जो लोग रोमांच के लिए पहाड़ों पर जाते है, जहां खाने के लिए मैगी नूडल्स ही मिलती है. इसके बैन होने पर उनका क्या होगा!

4. अकेले रहने वाले लोग तो भूखे ही मर जाएंगे, क्योंकि भाई मैगी उनका Permanent साथी जो होता है.

5. 2 मिनट में बनने का रिकॉर्ड अब किसको मिलेगा?

6. जो लोग कहते हैं कि “उनसे अच्छी मैगी नूडल्स कोई नहीं बना सकता,” वो इसकी जगह क्या कहेंगे.

7. लोगों को ऑफ़िस में मिलने वाला स्नैक्स बंद हो जाएगा भाई!

8. मैगी से जो मज़ेदार फूड इनोवेशन्स होते थे वो बंद हो जाएंगे.

9. हॉस्टल में रहने वाले अब वॉर्डन से छुप-छुप के क्या बनाएंगे.

10. मैगी बस एक याद बनकर रह जाएगी.

अनुज द्विवेदी

अनुज द्विवेदी ई गोला का वो विचित्र प्राणी है जो अंग्रेजी भासा के वर्चस्व वाले अंतर्जाल में भी अपनी ही मौज में अपनी मात्र भाषा में ही बतियाता है . का समझे ?

No Comment to " मैगी से सब करते हैं प्यार, लेकिन अगर ये बैन हो गयी तो हम क्या करेंगे यार? "