दोस्तों आप सब टेक्नोलॉजी के नाम से दुबक जाने वाले इंसानों की हरकतों से अच्छी तरह से वाकिफ़ होंगे. ये वही लोग होते हैं, जो आज के स्मार्टफ़ोन वाले ज़माने में भी Nokia button फ़ोन अपने साथ ले कर चलते हैं. मार्केट में स्मार्टफ़ोन की बाढ़ आने पर इनकी आंख में आंसुओं की बाढ़ आ जाती हैँ.
आज हम उन लोगों की दिक्कतें बताने जा रहे, जो टेक्नोलॉजी से दोस्ती नहीं कर पाते.
1. हड़बड़ा जाते हैं
इनके हांथ में जब भी कोई गैज़ेट आता है तो इनको हड़बड़ाहट सी होने लगती है.
2. नया गैज़ेट नहीं खरीद पाते
एक तो पहले ही टेक्नोलॉजी इनके लिए प्रॉब्लम है, ऊपर से नए गैजेट्स खरीदने का सियापा इनसे नहीं हो पता.
3. एक्सपर्ट्स की पड़ती है इन्हें ज़रूरत
गैजेट्स को खरीदने के मामले में पहले जो गलतियां हुई थीं वो दोबारा न हो इसलिए ये अपने साथ किसी ऐसे दोस्त को ज़रूर ले लेते हैं, जो टेक्निकल एक्सपर्ट हों.
4. बस गैजेट्स का लुक ही देखते हैं
इनको गैजेट्स के specification बारे में कुछ नहीं पता होता है. इसलिए बस लुक तक ही सिमित रहते हैं.
5. दोस्त उड़ाते हैं मज़ाक
जब ये दोस्तों के साथ बैठे होते हैं, तो टेक्निकल मामलों में इनका मज़ाक उड़ाया जाता है.
6. दूसरों पर रहते हैं depend
तकनीकी जानकारी ज़्यादा न होने के कारण ये दूसरों का दिमाग दही करते हैं.
7. दिनभर रहते हैं परेशान
टेक्नोलॉजी ज्ञान के परहेज की वजह से इन्हे गैजेट्स से जुड़ी छोटी-छोटी समस्या भी पहाड़ की तरह लगती है.
8. टेक्नोलॉजी की बातों से करते हैं किनारा
जब ये अपनी डेट पर इप्रेशन जमाने की कोशिश कर रहे होते हैं तो टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़ी बातों को नज़रअंदाज़ करने की पूरी कोशिश करते हैं.
No Comment to " टेक्नालजी में हो जिनका हाथ ढीला, उनका होता है इन 10 चीज़ों से सामना "