ये 15 बातें तो आपको सिर्फ़ बॉलीवुड ही सिखाता है

By Unknown → गुरुवार, 21 मई 2015
बॉलीवुड में नई फिल्म्स अति ही रहती है और कई फिल्म में तो कुछ ऐसे संवाद होते है जो दिल में घर कर जाते है , ज्ञान की बात है प्यारे ज्ञान कही से भी मिले बस धारण करलो  |

1.हैप्पी एंडिग (ओम शांति ओम)

हमारी फ़िल्मों की तरह, हमारे जीवन के अंत में भी सब ठीक हो जाता है. और अगर ठीक न हो तो वो एंड नहीं है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.

2.आधे में ज़्यादा (हंसी तो फसी)

दो हॉफ़ में एक फुल से ज़्यादा मिलता है.

3.इंसान का धर्म (OMG)

भगवान ने इंसान बनाया और इंसान ने बनाया धर्म.

4.ख़ुद के लिए जीना भी कोई जीना है यारों (आवारापन)

जिनके अपने सपने पूरे नहीं होते वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं.

5.कामयाबी का मंत्र (3 Idiots)

काबिल बनो, काबिल! कामयाबी तो झक मार के पीछे आ जाती है.

6.जीने के कुछ मायने (आनंद)

बाबू मोशाय, ज़िंदगी लंबी होनी चाहिए बड़ी नहीं.

7.कर के दिखाना... Once Upon Time In A Mumbai

हिम्मत बताई नहीं, दिखाई जाती है

8.दीवानगी है ज़रूरी (Ek Tha Tiger)

जिस मोहब्बत में दीवानगी न हो, वो मोहब्बत ही नहीं.

9.दूसरों को देख कर जिओ (कल हो न हो)

तुम्हारे पास जो है, वो तुम्हारे हिसाब से कम है... लेकिन किसी दूसरे की नज़र से देखो तो तुम्हारे पास बहुत कुछ है.

10.भेदभाव की दीवार गिराओ (क्रांतिवीर)

ये मुसलमान का ख़ून है, ये हिंदू का ख़ून है... बता इसमें से कौन सा हिंदू का है और कौन सा मुसलमान का?

11.सेवा ही पूजा है (बागवान)

एक बाप अगर अपने बेटे की ज़िंदगी का पहला कदम उठाने में उसकी मदद कर सकता है... तो वही बेटा अपने बाप के अंतिम समय में उसका सहारा क्यों नही बन सकता?

12.कमाने से ही सफलता (Student Of The Year)

मांगी हुई चीज़ लौटानी पड़ती है, मैं कमाना चाहता हूं.

13.रिस्क के बिना कुछ नहीं (Barfi)

लाइफ़ में सबसे बड़ा रिस्क होता है कोई रिस्क न लेना.

14.रास्तों में ही है मंजिल (Once Upon Time In A Mumbai)

रास्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जायेगी.

15.कोई बुरा नहीं होता (Bheja Fry)

दूर जाना है तो पाप से दूर जाओ, पापी से नहीं.

बॉलीवुड ने हमे इतना कुछ सिखाया है की हर बात लिखने लगे तो शायद ये पोस्ट कभी पूरी ही न हो पाती मगर फिर भी अगर आपको कुछ यद् अत है तो आप कमेंट बॉक्स में हमे ज़रूर याद दिलाये 
अनुज द्विवेदी

अनुज द्विवेदी ई गोला का वो विचित्र प्राणी है जो अंग्रेजी भासा के वर्चस्व वाले अंतर्जाल में भी अपनी ही मौज में अपनी मात्र भाषा में ही बतियाता है . का समझे ?

No Comment to " ये 15 बातें तो आपको सिर्फ़ बॉलीवुड ही सिखाता है "