भारत देश पूरी दुनिया से अलग है, इस बात में तो कोई शक नहीं है. लेकिन ऐसा क्यों है, ये जानने के लिए आपको भारत, हिंदुस्तान और इंडिया को करीब से जानना होगा. हमारे देश को इतने अलग-अलग नामों से शायद इसलिए पुकारते हैं क्योंकि भारत की विशालकाय शख़्सियत एक नाम में नहीं समा सकती. यहां हर मोड़ पर व्यंग्य मिल जाता है तो हर चाय की दुकान पर विरोधाभास. यहां लोग अपनी मस्ती में मस्त हैं लेकिन दूसरा मस्ती करे तो परेशानी है. यहां अनजान इंसान भी अगर सही पता बता दे तो अपना-सा लगने लगता है और कभी अपनों को भी पहचानने का मन नहीं करता. आप मेरी कुछ बातों से सहमत होंगे, कुछ से नहीं और हम लोगों का यही स्वभाव भारत को बनाता है अनुपम, अनूठा और कभी-कभी विचित्र. तो ये कुछ बातें हैं, जो भारत की नब्ज़ पकड़ती हैं.  हमारे डिज़ाइनर लक्ष्य विज द्वारा बनाये गए इन पोस्टर्स देख कर आप भी बोलोगे कि 'बात तो सही है'.














तो ये वो बातें हैं जो एक भारतीय, हिन्दुस्तानी और इंडियन ही समझ सकता है क्योंकि ये बातें हमारे देश में ही हो सकती हैं. आपको भी अगर ऐसी ही बातें पता हैं जो इंडिया के ऊपर फिट बैठती हैं तो कमेंट करके ज़रूर बताना. 
अनुज द्विवेदी

अनुज द्विवेदी ई गोला का वो विचित्र प्राणी है जो अंग्रेजी भासा के वर्चस्व वाले अंतर्जाल में भी अपनी ही मौज में अपनी मात्र भाषा में ही बतियाता है . का समझे ?

No Comment to " भारत के बारे में ये 14 बातें सौ फी सदी सच हैं. इन्हें पढ़ कर आप भी मान जाओगे "