इस दुनिया के सबसे खूबसूरत तोहफ़ो में से एक है, दोस्ती. सच में यार अगर इस दुनिया में दोस्ती न होती तो ये जिन्दगी कितनी अधूरी होती. हां भले ही दोस्त कभी-कभी ऐसी हरकतें कर देते हैं जिससे उनका सर फोड़ने का दिल करने लगता हैं. पर हर मुसीबत में सबसे पहले वहीं आकर खड़े होते हैं.
आज दोस्तों की वहीं बातें हम आप से share कर रहे हैं, जो आपके साथ भी कहीं न कहीं हुई होंगी या आपने भी अपने दोस्तों से कही होंगी.
1. थोड़ा जल्दी फ़ोन नहीं उठा सकता था
2. पका मत, आगे बोल
3. चल यार दारू पीते है
4. ज़्यादा नहीं, भाभी है तेरी
5. वो तेरे पड़ोस में रहती हैं!
6. भाई है तू मेरा
7. भाई कुछ जुगाड़ है
8. भाइयों के बीच लड़की नहीं आ सकती
9. तेरा भाई करवाएगा सेटिंग
10. भाई इस बार तू दे दे पैसे
11. चुप कर, घर से फ़ोन है
12. अबे बाइक दे दे यार
13. अच्छा बेटे भाई को भूल गया
14. वर्मा जी, खाते में लिख लो
15. इस बार तेरा भाई पास होकर दिखायेगा
अनुज द्विवेदी
अनुज द्विवेदी ई गोला का वो विचित्र प्राणी है जो अंग्रेजी भासा के वर्चस्व वाले अंतर्जाल में भी अपनी ही मौज में अपनी मात्र भाषा में ही बतियाता है . का समझे ?
No Comment to " ये 15 डायलॉग आपका अच्छा दोस्त आपसे अकसर बोलता हैं "